2009-10-23 16:57:24

यूखरिस्त पर सारसंग्रह संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें को सौंपा गया


यूखरिस्त कलीसिया को जीवन और मिशन का स्रोत और शिखर शीर्षक से विश्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा सम्पन्न होने के चार वर्ष बाद प्रस्तावित कोम्पेनदियुम यूखरिस्तीकुम अर्थात यूखरिस्त पर सारसंग्रह संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें को 23 अकटूबर को सौंपा गया । संत पापा ने सन 2007 में ही घोषणा कर दी थी कि धर्माध्यक्षो की धर्मसभा द्वारा पारित प्रस्तावों का परिणाम सारसंग्रह के रूप में तैयार किया जायेगा। वाटिकन के पब्लिशिंग हाऊस लिबरेरिया एडीटरिचे ने सोमवार और बुधवार को इसे प्रकाशित किया तथा दिव्य आराधना और संस्कार संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो कानीजारेस लोवेरा ने इस सार संग्रह की प्रति संत पापा को सौंपी। ज्ञात हो कि जब संत पापा ने अपने प्रेरितिक उदबोधन में सार संग्रह प्रकाशित करने की घोषणा की थी तो उन्होंने यह आशा व्यक्त की थी कि इस दस्तावेज से कलीसिया के जीवन और मिशन के स्रोत और शिखर ऱूप में येसु के पास्काई रहस्य की यादगारी को और अधिक मदद मिलेगी। इस दस्तावेज से प्रत्येक विश्वासी सदस्य को सहायता मिलेगी कि वे अपने जीवन को आध्यात्मिक आराधना का सच्चा कृत्य बना सकें। इस सार संग्रह में धर्मशिक्षा, प्रार्थना, रोमी मिस्सा पूजा धर्मविधि पुस्तक से अवतरण सहित पवित्र यूखरिस्त संस्कार की बेहतर समझ पाने इसमें शामिल होने के लिए अन्य उपयोगी सहायता शामिल किये जायेंगे। उक्त दस्तावेज का आरम्भिक संस्करण इताली भाषा में प्रकाशित किया गया है जो शीघ्र ही अन्य भाषाओं में भी प्रकाशित किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.