2009-10-22 16:15:19

संत पापा ने वित्तीय क्षेत्र के अधिकारियों की सराहना की


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने लंदन में आयोजित वित्तीय क्षेत्र के नेताओं के समूह को पत्र प्रेषित कर उनका उत्साहवर्द्धन किया जो कारितास इन वेरिताते दस्तावेज पर अध्ययन करने के लिए एक निजी सेमिनार में भाग ले रहे हैं। वेस्टमिनस्टर के महाधर्माध्यक्ष विन्सेंट निकोलस ने श्रोडर बैंक में एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें लीडरशिप इन फिनानसियल सेक्टर ए मोरल एंड स्पिरचुअल चैलेंज विषय पर विचार किया गया। वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने के माध्यम से प्रेषित तार संदेश में संत पापा ने इस तथ्य पर हर्ष व्यक्त किया कि वित्तीय क्षेत्र के अग्रणी नेता चुनौतियों का सामना करने के लिए उन नये उपायों पर विचार कर रहे हैं जो आर्थिक गतिविधियों के संदर्भ में मित्रता, सह्दयता और परस्पर हित की भावना पर आधारित यथार्थ रूप से मानव सामाजिक संबंधों को बनाये। संत पापा ने इस बात को भी प्रोत्साहन दिया कि सदैव समग्र मानव विकास का प्रसार किया जाये जिसकी जड़े मानव के पारलौकिक दर्शन में हों। सम्मेलन में भाग लेनेवालों में विभिन्न बैकों और निवेश समूहों के मुख्य कार्य़कारी अधिकारी और अध्यक्ष शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.