2009-10-20 12:38:58

वाटिकन सिटीः एंगलिकन ख्रीस्तीयों को काथलिक कलीसिया से संयुक्त करने हेतु सन्त पापा का प्रेरितिक संविधान प्रकाशित


वाटिकन प्रेस कार्यालय में मंगलवार को विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद ने उस प्रेरितिक संविधान की प्रकाशना की जिसके अन्तर्गत काथलिक कलीसिया से संयुक्त होने के इच्छुक एंगलिकन ख्रीस्तीयों के लिये तदर्थ नियम निहित हैं। उक्त प्रेरितिक संविधान की प्रकाशना के बाद वेस्टमिन्सटर के काथलिक महाधर्माध्यक्ष विन्सेन्ट जेरार्ड निकलस तथा केनटरबरी के एंगलिकन महाधर्माध्यक्ष डॉ. रॉवेन विलियम्स ने एक संयुक्त वकतव्य प्रकाशित कर कहा कि प्रेरितिक संविधान की घोषणा काथलिक कलीसिया में शामिल होने के इच्छुक एंगलिकन ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों द्वारा पूछे गये सवालों पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का प्रत्युत्तर है।
उन्होंने कहा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एक विशेष कलीसियाई संरचना के अधीन एंगलिकन समुदाय के लोगों को काथलिक कलीसिया से संयुक्त करने पर अपना अनुमोदन दे दिया है। महाधर्माध्यक्षों ने कहा कि उक्त प्रेरितिक संविधान विगत कई वर्षों से जारी काथलिक एंगलिकन वार्ता का परिणाम है जिसके तहत दोनों कलीसियाओं ने अधिकाधिक सहयोग द्वारा एकता एवं मिशन में विकास का प्रण किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.