2009-10-19 11:58:57

प्रभावपूर्ण प्रेरितिक कार्यों के लिये मीडिया अति आवश्यक - सिगनिस अध्यक्ष


चियांग माई थाईलैंड 19 अक्तूबर, 2009। युवा को चाहिये कि वे मी़डिया कर्मी बनें। उक्त बातें वर्ल्ड सिगनिस के अध्यक्ष अगुस्टिन लूर्दुसामी ने उस समय कहीं जब वे उत्तरी के चियांग माई में आयोजित चारदिवसीय सिगनिस वर्ल्ड काँग्रेस के उद्घाटन समारोह में प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
अगुस्टिन ने पूरे विश्व से एकत्रित मीडिया से जुडे 300 प्रतिनिधियों को संबोधिक करते हुए कहा कि कलीसिया के प्रेरितिक कार्यों में मीडिया अहम भूमिका निभाती है।
उन्होंने कहा है कि लोग मीडिया के द्वारा युवाओं को बुजूर्गों से लोकधर्मियों को धर्मसमाजियों को और सेकुलर मीडिया को धार्मिक मीडिया से जोडें और विभिन्न धर्मावलंबियों को एकता के सूत्र में लाने के लिये कार्य करें।
सिगनिस वर्ल्ड काँग्रेस की विषय वस्तु है शांति की संस्कृति के लिये मीडियाः बच्चों के अधिकार, कल की आशा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष करीब 24 हज़ार बच्चे भूख से मर जाते हैं।
इस अवसर पर संत पापा के राजदूत महाधर्माध्यक्ष साल्भातोरे पेन्नाचियो ने मिस्सा पूजा सम्पन्न किया ज्ञात हो कि सिगनिस चर्च के मीडिया कर्मियों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसके सदस्य 140 देशों में कार्यरत हैं।
सिगनिस चाहती है कि यह चर्च को मदद करे ताकि वे सुसमाचार के आधार पर न्याय, वार्ता और मानव की मर्यादा की रक्षा के लिये कार्य करे।
चर्च के इस महत्त्वपूर्ण संगठन सिगनिस की स्थापना उस समय हुई जब सन् 2001 ईस्वी ' 1ओसीआईसी ' और ' उन्डा ' नामक दो मीडिया संगठनों को एकीकृत कर दिया गया।
' ओसीआईसी ' सिनेमा के लिये और ' उन्डा ' रेडियो और टेलेविज़न के लिये कार्य करते थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.