2009-10-17 12:30:32

यूक्रेन के प्रधानमंत्री यूलिया तिमोशनको ने संत पापा मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, 17 अक्तूबर, 2009। यूक्रेन के प्रधानमंत्री यूलिया वलाडिमिरोभना तिमोशनको ने शुक्रवार 16 अक्तूबर को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की।

वाटिकन सूत्रों ने बताया कि मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री ने संत पापा को काथलिक कलीसिया के द्वारा शिक्षा और ख्रीस्तीय मूल्यों के विस्तार के संबंध में किये योगदान के बारे में बताया।

संत पापा और प्रधानमंत्री तिमोशनको की भेंट 30 मिनटों तक चली।

दोनों नेताओं ने शांति और आपसी सहयोग के बारे में भी विचार-विमर्श किये और आशा व्यक्त की कि यूक्रेन और वाटिकन के मजबूत संबंध से यूक्रेन की कई समस्याओं का समाधान सौहार्दपूर्ण तरीके से हो पायेगा विशेष कर चर्च और राज्य के अधिकार संबंधी समस्याओं का।

समाचार सूत्रों ने बताया कि तिमोनशेनको की इच्छा थी कि वे संत पापा से नैतिक मूल्यों के बारे में विचार-विमर्श करें ताकि राज्य और काथलिक कलीसिया संबंध सुदृढ़ हो।
प्रधानमंत्री तिमोनशेनको ने इस अवसर पर वाटिकन के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने से भी मुलाक़ात की ।

ज्ञात हो कि यूक्रेन में 4 करोड़ 60 लाख लोग निवास करते हैं जिनमें अधिकतर लोग ऑर्थोडॉक्स हैं और सिर्फ़ 10 प्रतिशत काथलिक हैं जिन्हें साम्यवादी शासन काल में धर्मसतावट का सामना करना पड़ा था।

यह भी विदित हो कि तिमोनशेनको सन् 2010 में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव लड़ेंगी जिसके लिये प्रचार अभियान अगले सोमवार 19 अक्तूबर से आरंभ हो जायेगा।











All the contents on this site are copyrighted ©.