2009-10-14 12:49:04

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें यहूदी मन्दिर जायेंगे


वाटिकन ने मंगलवार को प्रकाशित किया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें आगामी जनवरी माह में रोम के यहूदी मन्दिर की भेंट करेंगे। विश्व के एक अरब से अधिक काथलिक धर्मानुयायियों के परमधर्मगुरु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें यहूदी मन्दिर की भेंट करनेवाले इतिहास के दूसरे कलीसियाई परमाध्यक्ष हैं। इनसे पूर्व स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने सन् 1986 में रोम के यहूदी मन्दिर की भेंट कर काथलिक यहूदी सम्बन्धों का सिलसिला आरम्भ किया था।

वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि 17 जनवरी को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें काथलिक-यहूदी वार्ता में विकास की 21 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में इसराएली समुदाय के लोगों से मुलाकात हेतु रोम स्थित यहूदी मन्दिर की भेंट करेंगे। विगत माह स्वयं सन्त पापा ने कहा था कि वे यहूदी समुदाय के प्रति अपने एवं सम्पूर्ण कलीसिया के सामीप्य प्रदर्शन हेतु रोम के यहूदी मन्दिर जाना चाहते थे।

ग़ौरतलब है कि विगत मई माह में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पवित्र भूमि में यात्रा कर इसराएल एवं फिलीस्तीनी क्षेत्रों का दौरा किया था। सन् 2005 में कलीसिया के परमाध्यक्ष रूप में अपनी नियुक्ति के बाद से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अपनी मातृभूमि जर्मनी में तथा अमरीका में भी यहूदी मन्दिरों एवं आराधनालयों की भेंट की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.