2009-10-13 13:15:48

वाटिकन सिटीः स्पेन के अधिकारियों के साथ सन्त पापा ने विश्व युवा दिवस पर की चर्चा


स्पेन के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार को वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार किया। इस अवसर पर सन्त पापा ने अधिकारियों के साथ आगामी विश्व युवा दिवस पर बातचीत की। विश्व युवा दिवस स्पेन के मैडरिड शहर में सन् 2010 के अगस्त माह में मनाया जायेगा।

रविवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अन्य धन्य आत्माओं के साथ स्पेन के पुरोहित फ्राँसिसको कॉल एवं धर्मबन्धु राफायल आरनेज़ को भी सन्त घोषित किया था। इस समारोह के लिये स्पेन के आधिकारिक प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करने वाले स्पानी विदेश मंत्री मिग्वेल आन्जेल मोरातिनोस ने सन्त पापा से वैयक्तिक मुलाकात की। मुलाकात के उपरान्त परमधर्मपीठ के लिये स्पानी राजदूतावास ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सन् 2010 के लिये निर्धारित विश्व युवा दिवस पर बातचीत की गई। इसके अतिरिक्त स्पेन की कलीसिया एवं स्पानी समाज के लिये सन्त घोषणा का अर्थ भी चर्चा का विषय बना।

विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि सन्त पापा के साथ मुलाकात के उपरान्त मंत्री मोरातिनुस ने वाटिकन विदेश सचिव के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। कहा गया कि मैत्रीपूर्ण वातावरण में वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिनमें प्रमुख थे स्पेन द्वारा सन् 2010 से यूरोपीय संघ की अध्यक्षता, सभ्यताओं का मिलन, आपसी अभिरुचि वाले अन्तरराष्ट्रीय विषय तथा कलीसिया एवं राज्य के बीच सम्बन्धों को प्रभावित करनेवाले कतिपय बिन्दु।







All the contents on this site are copyrighted ©.