2009-10-12 12:34:17

17 से 21 अक्तबूर तक बैंकॉक के चियांग माई में सिगनिस वर्ल्ड काँग्रेस


बैंकॉक, 12 अक्तबूर, 2009। ईसाई मीडियाकर्मियों को चाहिये कि वे धार्मिक और अन्य सभी मीडिया के साथ मिलकर युवाओं और बच्चों के लिये कार्य करें।
उक्त बातें ईसाइय़ों की अंतराष्ट्रीय मिडिया संगठन के अध्यक्ष अगुस्टीन लू्र्दस्वामी ने में उकान समाचार सूत्रों को उस समय बताया जब वे आगामी 17 से 21 अक्तबूर तक बैंकॉक के चियांग माई होने वाले सिगनिस वर्ल्ड काँग्रेस के बारे में साक्षात्कार दिया।
उन्होंने बताया कि सिगनिस वर्ल्ड काँग्रेस की विषयवस्तु है ' मीडिया फॉर अ कल्चर ऑफ पीस चिल्ड्रनस राईट टूमोरोस प्रोमिस '।
लूर्दसामी ने कहा कि मीडियाकर्मियों का यह परम दायित्व है कि वे शांति के कार्य करें।
उन्होंने मीडिया से जुड़ें लोगों को शांति संबंधी कार्यक्रम तैयार करने को कहा ताकि लोगों को शांति और आपसी सद्भाव के लिये कार्य करने की प्रेरणा मिले। उन्होंने अंतरधार्मिक वार्ता और अंतरकलीसियाई एकता के लिये भी प्रोत्साहन दिया है।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मीडिया से जुड़े लोग ' जीवन की संस्कृति का प्रचार ' करें।
सिगनिस अध्यक्ष ने इस बात को स्वीकार कि चर्च के मीडियाकर्मियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है पर विशेषकरके धार्मिक कट्टरवादियों और सरकारी तंत्रों से।
फिर भी ज़रूरत है ऐसे लोगों की जो लगातार कार्य कर सकें और युवाओं का मार्गदर्शन कर सकें।
ज्ञात हो सिगनिस विश्व के 130 देशों में कार्यरत है जो स्थानीय धर्माध्यक्षों के सहयोग से रेडियो मल्टी मीडिया टेलेविज़न और फिल्म के क्षेत्र में अपना योगदान देता रहा है।
सिगनिस अंतरधार्मिक सद्भाव, अंतरकलीसियाई वार्ता और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों के लिये भी विभिन्न रूपों में अपना योगदान दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.