2009-10-09 12:21:23

ब्रदर के.एम.जोसेफ सीआरआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष



नयी दिल्ली, 9 अक्तूबर, 2009। कैथोलिक रेलिजियस इन इंडिया (सीआरआई) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गाब्रिएल बद्रर के.एम.जोसेफ ने कहा है कि वे एशिया और अफ्रीका के धर्मसमाजियों के साथ मिल कर कार्य करेंगे।

ब्रदर के एम जोसेफ को 2 अक्तूबर को सीआरआई का अध्यक्ष चुना गया। ज्ञात हो कि भारत में सीआरआई के 1 लाख 25 हज़ार सदस्य हैं।

अध्यक्ष के चुनाव के पहले दिल्ली में सीआरआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का पाँच दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था।

ब्रदर जोसेफ ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वे सीआरआई के सदस्यों को इस बात के लिये प्रोत्साहित करें कि वे अपने जीवन को पूर्ण समर्पण के साथ जीयें।

उऩ्होंने संगठन के सदस्यों को इस बात के लिये प्रोत्साहन दिया कि वे सदा येसु के पदचिह्नों पर चलने का लगातार प्रयास करें।

उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि उनका संगठन सामाजिक न्याय लिंग विभेद सुशासन के लिये कार्य करेगा।

इस अवसर पर ब्रदर जोसेफ ने ब्रदरों की बुलाहट का महत्त्व बतलाते हुए कहा कि आज के युग में ब्रदरों को चाहिये कि वे समाज के लिये अपना विशेष योगदान दें।

ज्ञात हो कि 60 वर्षीय ब्रदर जोसेफ ने 42 वर्षों तक अपना धर्मसमाजी जीवन जीया है। सीआरआई के अध्यक्ष बनने के पूर्व वे हैदराबाद के सीआरआई के अध्यक्ष थे।

ज्ञात हो कि इसी सम्मेलन में सदस्यों ने सिस्टर प्रसन्ना थातिल को सीआरआई के महिला संगठन की अध्यक्षा भी चुना है और फादर जोस पंथापलामथोतियिल को धर्मसमाजी पुरोहितों के संगठन का अध्यक्ष चुना गया।

यह भी विदित हो कि ब्रदर जोसेफ के पूर्व सीआरआई के अध्यक्ष सीएमआई के फादर अन्तोनी कारियिल थे








All the contents on this site are copyrighted ©.