2009-10-08 16:07:08

फिलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास की संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात


फिलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने गुरूवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार किया। बताया गया है कि सौहार्दपूर्ण बातचीत के दौरान संत पापा की पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा का स्मरण करने के साथ ही इस तथ्य को रेखांकित किया गया कि मध्य पूर्व में वार्ता करने का मार्ग खुला है विशेष रूप से, इस्राएली फिलिस्तीन संघर्ष का न्यायपूर्ण और दीर्घकालीन समाधान पाने की जरूरत को महसूस किया गया है जिसमें सब पक्ष के अधिकारों को कायम करते हुए सबके सम्मान की रक्षा करनी है। इसी संदर्भ में विभिन्न पक्षों के मध्य परस्पर सम्मान और सहयोग तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहायता के महत्व को रेखांकित किया गया। विचार विमर्श के दौरान फिलिस्तीन में और सामान्य रूप से पूरे क्षेत्र में काथलिकों की स्थिति पर चर्चा की गयी। लोगों के बीच शांतिमय जीवन की स्थापना तथा सामाजिक जीवन में काथलिकों के योगदान पर भी चर्चा की गयी। श्री अब्बास ने संत पापा के साथ लगभग 15 मिनटों की बातचीत के बाद वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी मान्यवर दोमनिक मेमेबेरती के साथ भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.