2009-10-07 12:20:19

वाटिकन सिटीः इथियोपियाई प्राधिधर्माध्यक्ष ने अफ्रीका के पक्ष में एकीकृत प्रयास का आह्वान किया


अफ्रीका के लिये इन दिनों वाटिकन में जारी अफ्रीकी काथलिक धर्मध्यक्षीय धर्मसभा में मंगलवार को धर्मसभा के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए इथियोपियाई ऑरथोडोक्स चर्च के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष आबूना पौलोस ने अफ्रीका के विकास के लिये एकीकृत प्रयास का आह्वान किया।

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने प्राधिधर्माध्यक्ष पौलोस को वाटिकन में चार अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक आयोजित अफ्रीकी धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के लिये आमंत्रित किया है। मंगलवार को धर्मसभा के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहा कि अप्रीका में विद्यमान सभी धर्मों के नेताओं को, युद्ध, भ्रष्टाचार एवं शोषण द्वारा ख़तरे में पड़े महाद्वीप के धार्मिक विश्वास एवं प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिये एकजुट प्रयास करना चाहिये।

उन्होंने कहा, "मैं सभी धार्मिक नेताओं से अर्ज़ करना चाहूँगा कि वे शान्ति स्थापना एवं ईश्वर द्वारा वरदान स्वरूप मिले महाद्वीप के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा हेतु प्रयास करें तथा अफ्रीका की भावी पीढ़ियों को सुरक्षा का आश्वासन दें।"

अफ्रीका में बाल सैनिकों के रूप में बच्चों के शोषण को रोकने के लिये भी प्राधिधर्माध्यक्ष पौलोस ने ज़ोरदार अपील की। उन्होंने कहा, "अन्तरराष्ट्रीय कानून एवं मानवाधिकारों का अतिक्रमण करते हुए महाद्वीप के गृहयुद्ध प्रायः बच्चों द्वारा लड़े जाते हैं जिसके विरुद्ध हम सबको एक होकर अपनी आवाज़ बुलन्द करना चाहिये।"








All the contents on this site are copyrighted ©.