2009-10-05 13:31:28

प्रार्थना और सहायता की अपील


वाटिकन सिटी, 5 अक्टूबर, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने हाल में आये प्राकृतिक विपदाओं के शिकार व्यक्तियों के लिये प्रार्थनायें की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे विपदा-पीड़ितों की सहायता के लिये सामने आयें।

संत पापा ने मदद की अपील उस समय कीं जब वे संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में रविवारीय देवदूत प्रार्थना के लिये एकत्रित हज़ारों लोगों को संबोधित कर रहे थे।

संत पापा ने कहा कि दक्षिण एशिय़ा औऱ एशिया पैसिफिक क्षेत्र में आये तूफान, सुनामी और भूकम्प से जान-माल की बहुत क्षति हुई है और वे उनके लिये प्रार्थना करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि सिसली में आये बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिये प्रार्थना करते हैं। उन्होंने बताया कि वे पीड़ितों के दुःख में आध्यात्मिक रूप से जुड़े हुए हैँ और पिता ईश्वर से प्रार्थना करते हैं वे उन्हें धैर्य,ढाढ़स और राहत दें।

संत पापा ने आगे अफ्रीकी धर्माध्यक्षीय महासम्मेलन की चर्चा करते हुए कहा कि आपसी संघर्ष जो अफ्रीका महाद्वीप की शांति और सुरक्षा ख़तरा पहुँचाते रहे हैं।

28 सितंबर को गुइनिया के कोनाकरी स्टेडियम में हुए पुलिस फाइरिंग की याद कराते हुए कि वे सब मृतकों के परिजनों के लिये प्रार्थना करते हैं और लोगों से अपील करते हैं कि वार्ता और मेल-मिलाप का रास्ता अपनायें और सौहार्दपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान खोजें।









All the contents on this site are copyrighted ©.