2009-10-03 12:53:08

नीदरलैंड के राजदूत बारोनेस ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, 3अक्तूबर, 2009। नीदरलैंड के राजदूत बारोनेस हनेरियेत्ते जोहन्ना कोरनेलिया मरिया वैन लिलदेन लेइजतेन ने 2 अक्तूबर शुक्रवार को संत पापा से मुलाक़ात की।

संत पापा ने राजदूत बारोनेस को बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनका देश अन्य देशों के साथ सहयोग कर रहा है ताकि देश की जनता को अधिक-से-अधिक लाभ मिले।

संत पापा ने आगे कहा कि ऐसे बहुत-से अवसर आते हैं जब शांति और प्रगति के लिये अंतरराष्ट्रीय मदद से कार्य किये जा सकते हैं।

उनकी इच्छा है कि मानव की प्रगति के लिये सरकार और चर्च मिलकर कार्ये करे। संत पापा ने इस बात पर भी बल दिया कि लोगों को उचित सुरक्षा औऱ पूर्ण स्वतंत्रता दी जानी चाहिये तब ही लोग मानवतावादी क्रियाओं में अपना योगदान देने के लिये सामने आयेंगे।

संत पापा ने आगे कहा कि स्वतंत्रता के साथ सत्य को होना बहुत आवश्यक है और इसकी शक्ति को मानव और समाज कल्याण में लगाना चाहिये।

संत पापा ने राजदूत से कहा कि वे पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करें ताकि इससे समाज मजबूत हो सके।

संत पापा का मानना है कि दूसरों को सम्मान देने और मानव की मर्यादा का आदर करने का जो प्रशिक्षण हमें घर मे मिलता है उसकी बराबरी कोई दूसरा प्रशिक्षण नही कर सकता है।

एक समाज जो पारिवारिक जीवन के दूसरे रूप को अनेकता क दुहाई देत हुए प्रोत्साहन देता है उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

संत पापा ने आशा व्यक्त की है कि काथलिक कलीसिया की इच्छा है कि वह डच समाज को इस बात के लिये मदद दे कि वह ग़रीबों की मदद करे स्वतंत्रता की रक्षा करे और मानव की मर्यादा की रक्षा के लिये कार्य करे।












All the contents on this site are copyrighted ©.