2009-10-02 16:00:49

एशिया, प्रशांत क्षेत्र में राहत सहायता कार्य़ करने के लिए काथलिक सहायता एजेंसियाँ आगे आयीं


एशिया और दक्षिण प्रशांत सागरीय क्षेत्र में भूकम्प, सुनामी और तूफान से पीडि़त लोगों की सहायता करने के लिए काथलिक सहायता एजेंसियाँ आगे आ रही हैं। राहत कार्य़ों का संयोजन काथलिक चर्च के राहत कार्यों का संयोजन करनेवाली एजेंसी कारितास द्वारा किया जा रहा है जबकि धर्मसंघ, लोकधर्मी समुदायों और संगठनों द्वारा आपदा पीडि़तों की सहायता करने के लिए पल्ली स्तर पर कार्य़ किये जा रहे हैं। ज्ञात हो कि 30 सितम्बर को सुमात्रा द्वीप में रिक्टर स्केल पर मापा गया 7.6 तीव्रता वाला तथा इसके बाद 6.8 तीव्रता वाला भूकम्प आया था। इसी तरह दक्षिण प्रशांत सागरीय क्षेत्र के निवासियों ने 29 सितम्बर को भूकम्प तथा इसके बाद पहली अक्तूबर को सुनामी लहर के प्रभाव को महसूस किया था। हाल ही में फिलीपीन्स में केतसाना तूफान के कारण मनीला के आसपास लगभग 270 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। अधिकारियों के अनुसार अधिकारियों ने लुजोन द्वीप के लोगों को पारमा तूफान के बारे में सतर्क किया है जिसका प्रभाव 3 अक्तूबर को तटवर्तीय क्षेत्रों में महसूस होगा। इस तूफानी हवा की गति 125 मील प्रति घंटा से अधिक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.