2009-10-01 16:17:55

जीवन विरोधी प्रवृत्ति के प्रति कार्डिनल रीगाली की चेतावनी


अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की जीवन समर्थक समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जस्टिन रीगाली ने इस सप्ताहांत मनाये जानेवाले रिस्पेक्ट लाईफ संडे के लिए जारी वक्तव्य में लोगों को आमंत्रित किया है कि वे एक दिन बच्चों के साथ बितायें और उन पाठों को सीखें जिसे ईश्वर उनके द्वारा उन्हें सिखाते हैं। रविवार को मनाये जानेवाले समारोह का शीर्षक रखा गया है एवरी चाइल्ड ब्रिंगस अस गोडस स्माईल, प्रत्येक बच्चा हमारे लिए ईश्वर की मुस्कान लाता है। कार्डिनल महोदय ने देश में जारी स्वास्थ्य चिकित्सा सुधार संबंधी वाद विवाद तथा इस बहस से जुड़े सार्थक जीवन संबंधी मुददों पर कहा है कि अनेक अमरीकी नागरिक मानते हैं कि केवल कुछ लोगों के स्वास्थय और जीवन को बचाना सार्थक है, यह प्रवृत्ति बहुत सोचनीय है। उन्होंने कहा कि 67 प्रतिशत अमरीकियों द्वारा गर्भपात के लिए सरकारी धन दिये जाने का विरोध करने के बावजूद संसद द्वारा विचार किये जा रहे स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा संबंधी प्रस्ताव गर्भपात के लिए धन उपलब्ध कराने की ही अनुमति देंगे। उन्होंने कहा कि गर्भपात जो अजन्मे शिशु की जानते जानते की गयी हत्या है यह चिकित्सा सेवा नहीं है। उन्होंन जनसंख्या नियंत्रण के समर्थकों तथा कुछेक पर्य़ावरणविदों के नजरिये की भर्त्सना की है जो कुछ लोगों की उपेक्षा यहाँ तक कि उनकी मृत्यु को भी बढ़ती चिकित्सा खर्च के समाधान के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन संबंधी समस्याओं का समाधान मृत्यु नहीं है। जो लोग पारलौकिक सच्चाई और मानव जीवन के अर्थ के प्रति अंधे हैं वे ही आर्थिक सामाजिक और पर्य़ावरण संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए मानव हत्या का समर्थन कर सकते हैं। कार्डिनल रीगाली ने कहा कि इस प्रकार की मानसिकता का सामना करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की मानव मर्यादा और पवित्रता की सराहना करना है। उन्होंने सबलोगों का आहवान किया है कि एक दिन बच्चे के साथ बितायें ताकि वे बाल्यपन के स्रोत, कल्पनाशीलता, जिज्ञासा, खुशी और न्याय की अपील की पुर्नखोज कर सकें। उन्होंने बल दिया कि बच्चे ईश्वर की सृष्टि में आनन्द लेते तथा परिवार को बेशर्त्त प्रेम करते हैं। ईश्वर ने प्रत्येक मानव को ये क्षमताएँ दी हैं। इन क्षमताओं को पुनः स्वीकारने और इनकी सराहना करने के लिए हमें बच्चे मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे तथा जो लोग असमर्थता या अधिक आयु के कारण दूसरों पर आश्रित हैं वे हमें धैर्य, विनम्रता और प्रेम में बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.