2009-09-29 12:39:46

पटनाः नाव दुर्घटना में कम से कम बीस की मौत


बिहार के खगोड़िया ज़िले के निकट बागमती नदी में एक नाव के जलमग्न हो जाने से कम से कम बीस व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं। खगोड़िया ज़िले में अलौली के पास बागमती नदी में यह दुर्घटना हुई।
बचावकर्मियों द्वारा शवों को बाहर निकालने का कार्य जारी है। छह व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुँचा दिया गया है। खगोड़िया के जिलाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि बागमती नदी में नाव पर विजयादशमी के उपलक्ष्य में आयोजित मेला देखकर लौटनेवाले लगभग 70 व्यक्ति सवार थे जबकि नाव की क्षमता इससे बहुत कम है। उनके अनुसार अचानक तेज़ हवा के झोंके से नाव डगमगा कर उलट गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि लगभग 30 लोग तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहे जबकि लगभग 25 लोग लापता हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक मृत व्यक्ति के निकट संबंधी को डेढ़ लाख रूपए की क्षतिपूर्ति की घोषणा की है।
इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी ने आरोप लगाया है कि जहां दुर्घटना हुई वहां तीन साल पहले ही पुल बनाने की घोषणा की गई थी किन्तु यह पुल अभी तक नहीं बन पाया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.