पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र गिनी में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों के आक्रमण
में कम से कम 87 व्यक्तियों की मौत हो गई है। राजधानी कोनाक्री स्थित एक स्टेडियम
में विपक्षी राजनीति दल के लगभग पचास हज़ार समर्थक सैन्य शासक कैप्टन मूसा डेडिस कमारा
की कुछ योजनाओं के विरोध में प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए थे जिनपर सुरक्षा बलों ने गोलियाँ
चला दी तथा विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। कैप्टन कमारा ने विगत वर्ष
पूर्व राषट्रपति कोन्ते के निधन के घण्टों बाद ही तख्ता पलट कर सत्ता हथियाई थी। पूर्व
राष्ट्रपति लनसाना कोन्ते दो दशकों तक गिनी के राष्ट्रपति पद पर बने रहे थे। पुलिस
सूत्रों के मुताबिक स्टेडियम से कम से कम सत्तासी लोगों के शव बरामद किए गए हैं। कैप्टन
कमारा ने हिंसा के लिए कुछ सैनिकों को ज़िम्मेदार ठहराकर कहा है कि सैनिकों ने अपना नियंत्रण
खो दिया था। इस बीच फ्राँस ने एक वकतव्य जारी कर गिनी में सैनिकों द्वारा ढाई गई
हिंसा एवं विपक्षी राजनीतिज्ञों की गिरफ्तारी की कड़ी निन्दा की है। गिनी फ्राँस का पूर्व
उपनिवेशी देश है।