2009-09-25 15:54:31

यूनिवर्सिटी मेषपालीय कार्य़ में लोकधर्मी की भूमिका


यूरोपीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अंतर्गत यूनिवर्सिटियों में मेषपालीय कार्य़ के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की वार्षिक बैठक पुर्तगाल के पोरतो में 27 सितम्बर तक सम्पन्न हो रही है। बैठक का शीर्षक है यूनिवर्सिटी मेषपालीय कार्य़ में लोकधर्मी की भूमिका। इस बैठक में यूरोपीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के 30 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं जो यूनिवर्सिटी मेषपाल कार्य़ में लोक धर्मियों की भूमिका पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे। इस विषय पर धर्मशिक्षा, विद्यालय और यूनिवर्सिटी कमीशन में यूनिवर्सिटी विभाग के अध्यक्ष मारेक जेदरासजेवस्की जबकि लोकधर्मियों के प्रशिक्षण में मिशन और संस्कृति विषय पर इसी कमीशन के मान्यवर अगुस्टीन देल अगुआ अपने विचार व्यक्त करेंगे। बैठक का शुभारम्भ ब्रागा के महाधर्माध्यक्ष तथा पुर्तगाली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष मान्यवर होरहे फेरिरा दा कोस्ता ओरतिगा ने किया जबकि कमीशन के सचिव मान्यवर लोरेन्जो लेओत्सी ने कार्य़ की विषय़ का परिचय दिया। बैठक के दौरान प्रतिभागी हाल ही में रोम में 9 से 12 जुलाई तक सम्पन्न विश्वविद्यालयीन छात्रों की यूरोपीय बैठक तथा प्रतिभागियों को सम्बोधित संत पापा के भाषण के मेषपालीय प्रभावों पर विचार विमर्श करेंगे। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी मेषपालीय कार्य़ के राष्ट्रीय निर्देशकों और यूरोपीय कांग्रेस फोर विशप्स की जर्मनी के म्यूनिख में जनवरी 2011 में सम्पन्न होनेवाले बैठक की तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.