2009-09-25 15:53:11

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयासों को समर्थन


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयासों को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर न्यूयार्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र संघ के शिखर बैठक के लिए वीडियो मेसेज भेजकर विश्व के नेताओं को प्रोत्साहन प्रदान किया कि वे साहसपूर्वक रचनात्मक भाव में विचार विमर्श करें। अपने विश्व पत्र कारितास इन वेरिताते के संदेश का स्मरण करते हुए संत पापा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना नैतिक आयाम है और यह भावी पीढ़ियों के साथ एक प्रकार की सह्दयता है। न्यूयार्क में एकत्रित हुए अंतरराष्ट्रीय नेताओं से उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा तथा संसाधनों और जलवायु की रक्षा के लिए सब नेताओं का संयुक्त दायित्व है कि विधान का सम्मान करते हुए विश्व के कमजोर और निर्धन क्षेत्रों के प्रति सह्दयता का प्रसार करें। यह पूरा होने के लिए जरूरी है कि सृष्टि के प्रति महान साझेदारी वाली जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए वैश्विक विकास के वर्तमान मोडल में बदलाव लाया जाये। इसकी माँग न केवल पर्य़ावरणीय कारकों से है लेकिन भूख और दयनीय मानवीय स्थिति की अपकीर्ति के कारण भी है। संत पापा ने अपने संदेश में कहा कि संसाधनों का उपयोग इस प्रकार किया जाये ताकि प्रत्येक व्यक्ति और समुदाय सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके तथा मानव और पर्यावरण के बीच उस संहिता का विकास हो जो ईश्वर के सर्जनात्मक प्रेम को प्रतिबिम्बित करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.