2009-09-24 15:33:16

अल्पसंख्यक आदर्श जीवन जीएँ


कार्डिनल जोन फौली ने इक्वेस्टरियन आडर औफ द होली सेपुलकर के नये सदस्यो को शामिल किये जाने के अवसर पर स्वीडेन के स्टाकहोम में रविवार को प्रवचन करते समय कहा कि जब ईसाई अल्पसंख्यक हैं जैसा कि पवित्र भूमि के मामले में तब उनका विशेष कर्तव्य है कि वे आदर्श जीवन जीएँ। उन्होंने कहा कि नये सदस्य अपने आचरण में अच्छे व्यवहार तथा उदारता के उदाहरणों द्वारा विशेष कर पवित्र भूमि के भाई बहनों के प्रति विशिष्ठ बनें। उन्होंने कहा कि वह भूमि जो मुक्तिदाता प्रभु येसु के जीवन, मृत्यु और पुनरूत्थान से पवित्र की गयी है वहाँ अल्पसंख्यकों के बीच अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह सेवा और परोपकार के जीवन द्वारा अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करे। कार्डिनल महोदय ने सदस्यों से कहा कि वे पवित्र भूमि के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें और स्थानीय काथलिक समुदाय को प्रार्थना, शब्द और अन्य उपायों से समर्थन देना जारी रखें तथा शांति स्थापना के प्रयासों को प्रोत्साहन दें। उन्होंने कहा कि होली सेपुलकर के सदस्य संघर्ष पीडि़त भूमि में शांति के साधन बनना चाहते हैं। हम शांति निर्माता, शांति के सेवक, दया और अच्छे फलों से भरे हैं। हम सबलोगों को उस एक ईश्वर के नाम में स्वीकार करते हैं जो सबके सृष्टिकर्ता हैं तथा सबसे प्रेम करते हैं। वे चाहते हैं कि सबलोग प्रेम और सम्मान के माहौल में शांतिपूर्वक जीवन जीएँ।








All the contents on this site are copyrighted ©.