2009-09-23 12:15:11

वाटिकन सिटीः ब्राज़ील में इताली मिशनरी की हत्या पर सन्त पापा का शोक सन्देश


ब्राज़ील में इटली के मिशनरी काथलिक पुरोहित फादर रुज्जेरो रुवोलेत्तो की हत्या पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गहन शोक व्यक्त किया है।
ब्राज़ील के मानहाऊस नगर के परिसर स्थित सन्त एवेलिना पल्ली में शनिवार को इटली के काथलिक पुरोहित फादर रुज्जेरो रुवोलेत्तो की हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के अनुसार मामला डकैती का है किन्तु कलीसियाई अधिकारी इससे सहमत नहीं हैं क्योंकि पल्ली पुरोहित के आवास से पैसे नहीं चुराये गये। मिसना समाचर संस्था के अनुसार पुलिस ने तीन व्यक्तियों को सन्देहवश गिरफ्तार भी किया है।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने मंगलवार को सन्त पापा की ओर से मानहाऊस के महाधर्माध्यक्ष लूईज़ सुआरेस वियेरा को एक तार सन्देश प्रेषित कर सहानुभूति व्यक्त की। सन्देश में कहा गया कि सन्त पापा सुसमाचार के शांतिप्रिय सेवक के विरुद्ध इस क्रूर हत्या की कड़ी निन्दा करते तथा प्रार्थना में अपने सामीप्य का आश्वासन देते हैं।
फादर रुज्जेरो रुवोलेत्तो का जन्म 23 मार्च 1957 ई. को इटली के वेनिस शहर के निकट गाल्ता दी विगोनोवा ज़िले में हुआ था। सन् 1995 से सन् 2003 तक आप धर्मप्रान्तीय मिशनरी केन्द्र के निर्देशक रहे थे तथा छः वर्षों पूर्व आपने ब्राज़ील के लिये प्रस्थान किया था। ब्राज़ील के मानहाऊस नगर के परिसर में ही आप सेवारत थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.