2009-09-22 12:11:51

रोमः अफ़गानिस्तान में मारे गये इताली सैनिकों के लिये सन्त पापा का शोक सन्देश


अफ़गानिस्तान में एक कार बम हमले में विगत सप्ताह मारे गये इटली के छः सैनिकों के अन्तयेष्टि याग में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एक शोक सन्देश प्रेषित कर गहन संवेदना व्यक्त की तथा शांति स्थापना हेतु शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सन्त पापा की ओर से एक शोक सन्देश प्रेषित किया जो रोम स्थित सन्त पौल महागिरजाघर में आयोजित अन्तयेष्टि याग के दौरान पढ़ा गया। अन्तयेष्टि याग में प्रधान मंत्रि सिलवियो बेरलुसकोनी सहित अनेक गणमान्य सरकारी एवं कलीसियाई अधिकारी उपस्थित थे।
सन्देश में सन्त पापा ने उनके लिये दैवीय सहायता की याचना की जो दिन प्रति दिन एकात्मता, पुनर्मिलन एवं शांति से सम्पन्न विश्व के निर्माण हेतु कार्य करते हैं। सन्त पापा ने कहा, "काबूल में हुए आतंकवादी हमले ने उन्हें बहुत दुःखी किया है जिसमें छः इताली सैनिकों सहित कई अफ़गानी नागरिक मारे गये।"
मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए सन्त पापा ने उन्हें अपने प्रार्थनामय सामीप्य का आश्वासन दिया तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.