2009-09-22 12:13:38

कास्टेल गोन्दोल्फोः 2010 में मध्यपूर्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की घोषणा


रोम शहर के परिसर में कास्टेल गोन्दोल्फो स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक प्रासाद में शनिवार को पूर्वी रीति की कलीसियाओं के प्राधिधर्माध्यक्षों एवं महाधर्माध्यक्षों ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की।
इस साक्षात्कार के दौरान सन्त पापा ने घोषित किया कि सन् 2010 में वाटिकन में मध्यपूर्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा आयोजित की जायेगी। धर्मसभा के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य सन्त पापा ने शांति बताया।
आगामी वर्ष के लिये निर्धारित उक्त धर्माध्यक्षीय धर्मसभा का विषय होगाः "सहभागिता एवं साक्ष्य के बीच मध्यपूर्व में काथलिक कलीसिया"। शांति को धर्मसभा के आयोजन का उद्देश्य निरूपित कर सन्त पापा ने कहा कि शांति के बारे में चर्चा के समय हमारे विचार अनायास ही, सबसे पहले, मध्यपूर्व की ओर अभिमुख हो जाते हैं।
धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के महासचिव महाधर्माध्यक्ष निकोला एतेरोविट्स ने वाटिकन समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो को बताया कि 21 एवं 22 सितम्बर को वाटिकन तथा मध्यपूर्व के वरिष्ठ कार्डिनल एवं प्राधिधर्माध्यक्ष उक्त धर्मसभा की तैयारी हेतु बातचीत कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.