2009-09-19 12:51:33

संत पापा ने यहूदियों को बधाइयाँ और शुभकामनायें दी


वाटिकन सिटी,19 सितंबर, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें यहूदियों के नये साल के रोस हशानाह 5770 योम किप्पुर के अवसर पर यहूदी समुदाय को बधाइयाँ दी हैं और आने वाले त्योहार सुक्कोह के लिये शुभकामनायें भेजी हैं।

रोम के के मु्ख्य रब्बी रिकार्दो दी सेन्यी को भेजे अपने दूरभाष संदेश में उन्होंने कहा है कि संत पापा पूरी यहूदी समुदाय को उनके न्याय, एकता और शांति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के लिये प्रोत्साहन देते और प्रचुर आशीर्वाद की कामना करते हैं।

संत पापा ने इस अवसर पर यह आशा व्यक्त की है कि यहूदियों के द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार सबों के लिये शांति और खुशी का संदेश लेकर आयेगा।

संत पापा ने इस बात की पुष्टि की है कि त्योहार के बाद वे रब्बी से मुलाक़ात करने के लिये सिनागोग जायेंगे ताकि दोनों समुदायों के बीच मैत्री-भाव बढ़े।

उधर यहूदीयों के रब्बी दि सेन्यी ने संत पापा द्वारा भेजी गयी शुभकामनों के लिये उनका धन्यवाद किया है।

संत पापा की रब्बी के साथ मुलाक़ात के तिथि की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गयी है।

ज्ञात हो कि संत पापा ने पहले ही सन् 2005 में जर्मनी के कोलोन और सन् 2008 में न्यूयॉर्क के पार्क स्ट्रीट में जाकर रब्बियों से मुलाक़ात कर चुके हैं।

यह भी विदित हो कि रोम के रब्बी से संत पापा की मुलाक़ात 23 वर्षों के बाद की जायेगी।

23 साल पहले संत पापा जोन पौल द्वितीय ने13 अप्रील सन् 1986 में पहली रोम के रब्बी से मुलाक़ात की थी।

संत पीटर के बाद यहूदियों के प्रार्थनालय सिनागोग में प्रवेश करने वाले संत पापा जोन पौल द्वितीय प्रथम पोप थे।

यह भी ज्ञात हो कि रोश हाशानाह यहूदियों का न सिर्फ़ नूतन वर्ष के आरंभ होने का महोत्सव है पर योम किप्पुर भी है अर्थात् दस दिवसीय पश्चात्ताप करने का समापन समय।










All the contents on this site are copyrighted ©.