2009-09-18 16:36:13

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें रोम स्थित यहूदी प्रार्थनालय की भेंट करेंगे


वाटिकन ने इस बात की पुष्टि की है कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रोम के यहूदी समुदाय को बताया है कि वे निकट भविष्य में यहूदी प्रार्थनालय की भेंट करने की योजना बना रहे हैं। यहूदी अवकाश दिवस को देखते हुए मुख्य रब्बी रिकार्डो द सेन्यी को भेजे गये तारसंदेश में संत पापा ने कहा कि वे अक्तूबर माह में रोम स्थित यहूदी प्रार्थनालय की सहर्ष भेंट करेंगे। संत पापा के तारसंदेश को रोम के यहूदी समुदाय ने सार्वजनिक किया और वाटिकन प्रेस कार्य़ालय के उप निदेशक फादर चीरो बेनेदेत्तीनी ने इसकी पुष्टि की है। फादर बेनेदेत्तीनी ने कहा कि उक्त भेंट की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है लेकिन यह दौरा संभवतः अक्तूबर माह में होगा. तारसंदेश में संत पापा ने रोस हसाना, योम किपुर और सुकेत के अवकाश दिवस के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे हार्दिक मैत्री भाव को नवीकृत करते हैं तथा प्रसन्नातापूर्वक समुदाय से मिलने और अवकाश के अंत में यहूदी प्रार्थनालय की भेंट की प्रतीक्षा कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दौरे यथार्थ इच्छा से उत्प्रेरित हैं जो लोगों को दिखाते हें कि वे और सम्पूर्ण काथलिक चर्च उनके समीप है। यह संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा तीसरे यहूदी प्रार्थनालय की भेंट होगी। इसके पूर्व उन्होंने अगस्त 2005 में जर्मनी के कोलोन में तथा 2008 में अमरीका के न्यूयार्क स्थित पार्क ईस्ट यहूदी प्रार्थनालय की भेंट की थी। संत पापा जोन पौल द्वितीय ने 23 वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 1986 को रोंम के यहूदी प्रार्थनालय का दौरा किया था उस समय मुख्य रब्बी प्रो. एलियो तोआफ थे।







All the contents on this site are copyrighted ©.