2009-09-15 12:34:36

वाटिकन सिटीः वाटिकन यूरोपीय धरोहर दिवस में भाग लेगा


यूरोपीय काऊन्सल के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक यूरोपीय धरोहर दिवस में एक बार फिर वाटिकन भी भाग लेगा।

वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 27 सितम्बर को आयोजित यूरोपीय धरोहर दिवस में वाटिकन भी शामिल होगा। "अन्तर सांस्कृतिक वार्ता के लिये यूरोपीय धरोहर" इस दिवस शीर्षक होगा जिस पर 40 देशों के विशेषज्ञ विचार विमर्श भी करेंगे।

यूरोपीय धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में 27 सितम्बर को वाटिकन संग्रहालय तथा रोम स्थित कैटाकूम्बम्स यानि भूमिगत कन्दराओं में निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त रोम के आपिया अनतिका मार्ग के निकट स्थित सन्त कलिस्तुस की कन्दराओं में 26 सितम्बर से 27 अक्तूबर तक दुर्लभ तस्वीरों की एक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी में प्राचीन रोमी साम्राज्य तथा उनके युग के ख्रीस्तीयों, ग़ैरख्रीस्तीयों एवं यहूदियों की कब्रों एवं समाधियों की तस्वीरों को देखा जा सकेगा।

वाटिकन स्थित "कलीसिया का सांस्कृतिक धरोहर सम्बन्धी परमधर्मपीठीय आयोग", "पवित्र पुरातत्व विज्ञान सम्बन्धी परमधर्मपीठीय आयोग" तथा वाटिकन संग्रहालय द्वारा परमधर्मपीठ की यह पहल आयोजित की गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.