2009-09-15 12:41:48

ढाकाः ख्रीस्तीय धर्म का आलिंगन करने के लिये पति ने पत्नी एवं बेटी को यातना दी


बंगलादेश की राजधानी ढाका से प्रप्त समाचारों में बताया गया कि एक मुसलमान व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं बेटी को ख्रीस्तीय धर्म के आलिंगन के लिये कड़ी यातनाएँ प्रदान की।

एशिया समाचार द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार खानिउर इस्लाम तथा उनकी बेटी को पति अमीनउल इस्लाम ने इसलिये कड़ी यातनाएँ दीं कि उन्होंने उनके बेटे के ख्रीस्तीय धर्म अपनाने के बारे में पति को कुछ नहीं बताया था।

पत्नी खानिउर इस्लाम ने पत्रकारों को बताया उनका बेटा सन् 2006 से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में उच्च शिक्षा के लिये गया था जहाँ उसने इस वर्ष जून माह में ख्रीस्तीय धर्म स्वीकार कर लिया। पति अमीन उल इस्लाम विगत 22 वर्षों से साऊदी अरब में नौकरी करते हैं। इस वर्ष जब पति घर लौटे तब उन्होंने बेटे पर एक मुसलमान युवती से ब्याह रचाने पर ज़ोर दिया किन्तु अपना धर्म बदल लेने के कारण बेटे ने इनकार कर दिया। इसपर पति आग बबूला हो उठा तथा उसने पत्नी एवं बड़ी बेटी को बेरहनमी से पीटा तथा यातनाएँ दी। कुछ दिन बाद पति को यह भी पता चला कि बेटे के शब्दों से प्रभावित माँ एवं बहन ने भी ख्रीस्तीय धर्म स्वीकार कर लिया था। इसपर उसने दोनों के हाथ पाँव बाँदे तथा उनकी पिटाई कर डाली तथा उनके सामने बाईबिल की प्रति को आग के हवाले कर धमकी दी कि यदि उन्होंने ख्रीस्तीय धर्म को नहीं त्यागा तो उन्हें भी इसी तरह जला दिया जायेगा।

पत्नी ने पत्रकारों को बताया है कि वे तथा उनकी बेटी बहुत भयभीत हैं क्योंकि इस मामले में न तो पड़ोसी और न ही पुलिस उनकी रक्षा को तैयार हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.