2009-09-12 12:46:41

संत पापा को पनामा आने का निमत्रंण



कास्तेल गंदोल्फो, इटली, 12 सितंबर, 2009। पनामा के राष्ट्रपति रिकारडो मारतेली ने संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को औपचारिक रूप से पनामा आऩे का आमंत्रण दिया है। राष्ट्रपति ने यह निमंत्रण उस समय दी जब वे 10 सितंबर को कास्तेल गंदोल्फो में संत पापा से मुलाकात की ।

वाटिकन सूत्रों ने बताया कि संत पापा और राष्ट्रपति रिकारडो की मुलाकात सौहार्दपूर्ण थी।

संत पापा से मिलने के बाद राष्ट्रपति रिकारडो ने वाटिकन के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के अन्तरराष्ट्रीय मामलो के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके ममबेरती से भी मुलाकात की।

वाटिकन सूत्रों ने बताया है कि दोनों पक्षों ने जिन मुद्दों पर विचार-विमर्श हुए उनमें पनामा की विकास योजनायें, पनामा में काथलिक कलीसिया का योगदान और ईसाई मूल्य और सार्वजनिक कार्यो में कलीसिया की सहायता प्रमुख थे।

ज्ञात हो कि पनामा में 3 करोड़ तीन लाख लोग निवास करते हैं वहाँ की 85 प्रतिशत जनता काथलिक धर्म के अनुयायी हैं।

यह भी विदित हो की सन् 1513 ईस्वी में अमेरिका महादेश का पहला काथलिक धर्मप्रांत सांता मरिया देला अंतिगुआ पनामा में ही स्थापित किया गया था।

राष्ट्रपति ने बताया कि पनामा नहर को विस्तृत करने की योजना जारी है और वे आशा करते हैं कि सन् 2014 तक इसे पूरा कर लिया जायेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.