2009-09-12 12:49:41

ईसाइयों की पूर्ण सुरक्षा के लिये सरकार वचनबद्ध


बंगलोर, 12 सितंबर, 2009। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदयुरुप्पा ने कहा है कि बंगलोर के निकट हेब्बागोडी में संत फ्रांसिस डे सेल्स के गिरजाघर पर किया गया आक्रमण एक षडयंत्र है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिये वचनबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरजाघर को तोड़ने के लिये जिम्मेदार दोषियों को पकडने के लिये सरकार ने अपना अभियान शुरु कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा उसकी सरकार ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों को बचाने का पूरा आश्वासन देती है।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता होगी राज्य में साम्प्रदायिक सदभावना और ईसाइयों की सुरक्षा।

उन्होंने यह भी बताया कि अपनी चीन यात्रा के पहले उनकी मुलाकात ईसाई प्रतिनिधियों से हुई थी और उन्होंने उन्हें पहले ही बताया था कि उनकी सरकार ईसाइयों की सुरक्षा के लिये वचनबद्ध है।

उन्होंने विपक्ष से शांति और सुरक्षा के प्रयासों में सरकार के साथ सहयोग करें।

ज्ञात हो कि 10 सितंबर को असामाजिक तत्वों ने हेब्बागोडी गिरजाघर में स्थापित येसु और मरिया की मूर्ति को तोड़ दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.