2009-09-10 14:36:53

धार्मिक विश्वास और संवाद मानवजाति को शांति के पथ की और निर्देशित कर सकते हैं


पोलैंड के क्राकाओ में फेथस एंड कल्चर्स इन डायलोग शीर्षक के अंतर्गत 6 से 8 सितम्बर तक आयोजित विश्व सम्मेलन में ईसाई यहूदी इस्लाम बौद्ध और अन्य धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 8 सितम्बर को जारी अंतिम वक्तव्य में नेताओं ने कहा है कि धार्मिक विश्वास और संवाद मानवजाति को युद्ध नफरत और भय की खाई से निकालकर शांति के पथ की और निर्देशित कर सकती हैं। धर्म युद्ध नहीं चाहते हैं और युद्द का औचित्य सिद्ध करने के लिए धर्म का उपयोग नहीं किया जाये। कहा गया है कि ईश्वर के नाम में युद्ध करना ईशनिन्दा है तथा मानवजाति सदैव नफरत और आतंक से पराजित होगी यदि समस्याओं का समाधान करने के लिए युद्ध का सहारा लिया जाये। इस विश्व सम्मेलन में विश्व के प्रमुख धर्मों के लगभग 300 नेताओं ने भाग लिया जिसका आयोजन क्राकाओ के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल स्तानिस्लास जिविच और रोम आधारित संत एजेदियो समुदाय ने किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.