2009-09-10 14:43:10

ओस्कर फ़र्नाडीस को नेल्सन मंडेला पुरस्कार


भारत में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद श्री ओस्कर फर्नानडीस को अल्पसंख्यक समुदाय की सेवा करने के लिए नेल्सन मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार अमरीका में अटलांटा आधारित सर्दन क्रिश्चियन कांफ्रेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा मानवाधिकार कार्य़कर्त्ता डा़ चार्ल्स स्टीले जूनियर ने श्री ओस्कर फर्नान्डीस को 6 सितम्बर को प्रदान किया। भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री के रूप में काम कर चुके काथलिक ईसाई श्री फर्नान्डीस ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के विश्व में नागर समाज के रूप में हम तब ही प्रगति कर सकते हैं जब हमारे पास समावेशी अभिगम हो तथा एक दूसरे की ताकत या मजबूती को स्वीकृति दें। उन्होने कहा कि जब विभिन्न समुदायों की रचनात्मक ऊर्जा को एक साथ लाया जाता है तब ही ये जीवन के उद्देश्य को पूरा करने की ओर अग्रसर करती हैं एवं समाज में सौहार्द की स्थापना होती है। उन्होंने कहा कि जब वे बहुसंख्यक समुदाय की जिम्मेवारियों के बारे में कहते हैं तो उनका यह भी कहना है कि अल्पसंख्यक समुदाय की जिम्मेवारी होती है कि वह अनावश्यक रूप से स्वयं को असुरक्षित नहीं महसूस करे। श्री फर्नान्डीस को नेल्सन मंडेला पुरस्कार दिये जाने का अमरीका में रहे भारतीय समुदाय ने स्वागत किया। यह पुरस्कार नेल्सन मंडेला द्वारा किये गये त्याग और बलिदान की याद कराता है जो स्वतंत्रता अभियान को गति प्रदान करने के लिए अनेक वर्षों तक जेल में कैद रहे और जिन्होंने अनेक प्रकार की यातनाओं का सामना किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.