2009-09-08 12:29:14

वाटिकन सिटीः आशा का प्रसार कलीसिया का मिशन, बेनेडिक्ट 16 वें


विश्व मिशन दिवस के उपलक्ष्य में जारी अपने सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा है कि काथलिक कलीसिया का मिशन विश्व में आशा का संचार करना है।

इस बात की पुष्टि सन्त पापा ने 83 वें विश्व मिशन दिवस के लिये प्रकाशित सन्देश में की जो इस वर्ष 18 अक्तूबर को मनाया जायेगा।

उन्होंने लिखा, "वास्तव में, अपने स्रोत तक पहुँचना तथा ईश्वर की शरण लेना सम्पूर्ण मानवजाति की मूल बुलाहट है क्योंकि येसु ख्रीस्त के द्वारा ईश्वर में ही मनुष्य परिपूर्णता तक पहुँच सकता है। छितराव, बहुलता, झगड़े एवं शत्रुता क्रूस पर बहाये रक्त द्वारा चंगे हो जायेंगे तथा मनुष्य को एकता की ओर अग्रसर करेंगे।"

उन्होंने लिखा कि कलीसिया आशा के संचार हेतु बुलाई गई है तथा येसु ख्रीस्त "अपने शिष्यों को, ईश राज्य की प्रकाशना हेतु, बुलाते, समंजित करते, पवित्र करते एवं प्रेषित करते हैं ताकि सभी राष्ट्र ईश्वर की प्रजा बन जायें"।

सन्त पापा ने कहा कि काथलिक धर्मानुयायियों के लिये सुसमाचार की उदघोषणा प्राथमिक एवं अपरिहार्य दायित्व होना चाहिये जैसा कि वह प्रेरितवर सन्त पौल के लिये था।









All the contents on this site are copyrighted ©.