2009-09-08 12:40:40

कोलकाताः धर्मबहनों ने मदर तेरेसा की 12 वीं पुण्य तिथि मनाई


विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में उदारता के मिशनरी धर्मसंघ ने शनिवार को अपनी संस्थापिका धन्य मदर तेरेसा के निधन की 12 वीं पुण्य तिथि मनाई।

धर्मसंघ की महाध्यक्षा सि. मेरी प्रेमा ने इस उपलक्ष्य में एक वकतव्य जारी कर कहा, "आज, हम उनके निधन की 12 वीं बरसी मना रहे हैं। उनके जीवन की वीरोचित पवित्रता हमें यह आश्वासन देती है कि इस धरती पर उनकी मृत्यु का अर्थ स्वर्ग में नवजीवन है।"

वकतव्य में आगे कहा गया "मदर तेरेसा ने लोगों के प्रति प्रेम के ख़तिर अपने मन के द्वार खोले। वे आज भी हमें प्रेरित करती हैं कि हम निर्धनों में विद्यमान ईश सन्तान की प्रतिष्ठा को देखें तथा अपनी विनम्र सेवाओं द्वारा उन्हें शांति और आनन्द का एहसास दिलायें।"

सि. मेरी प्रेमा ने यह भी बताया कि आगामी वर्ष धन्य मदर तेरेसा के जन्म की शताब्दी मनाई जायेगी जिसके लिये तैयारियाँ शुरु हो गई है।

इस बीच भारत के अनेक काथलिक कल्याणकारी केन्द्रों में मदर के आदर में ख्रीस्तयाग अर्पित किया गया तथा उन्हें श्रद्धान्जलि अर्पित की गई। ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स की ओर से नई दिल्ली में अन्तरधार्मिक प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें मदर के पद चिन्हों पर चल निर्धनों, दलितों एवं अधिकार रहित लोगों की सहायता का प्रण किया गया।

उधर अहमदाबाद में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों एवं धर्मों के लोग शरीक हुए। सभा का नेतृत्व नगर निगम के उपाध्यक्ष कैप्टन दिलीप महाजन तथा ्हमदाबाद के काथलिक धर्माध्यक्ष थॉमस मैकवान ने किया।










All the contents on this site are copyrighted ©.