2009-09-07 12:57:54

अभेनिरे ' के संपादक दिनो बोफो ने त्यागपत्र दे दिया


रोम, 6 सितंबर, 2009। इताली काथलिक समाचार पत्र ' अभेनिरे ' के संपादक दिनो बोफो ने प्रधानमंत्री सिल्भियो बेरलुसकोनी के संबंध में उठे मामले के संदर्भ में अपना त्यागपत्र दे दिया है।

और वाटिकन समाचार सूत्रों के अनुसार इताली धर्माध्यक्षीय समिति के कार्डिनल बान्यास्को ने ख़ेद व्यक्त करते हुए इसे स्वीकार कर लिया है।

संपादक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपने के साथ ही बोफ्फो सत 2000 एक कथोलिक इतानी टीवी चैनल और रेडियो इन ब्लू के निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

ज्ञात हो कि अभेनिरे ने प्रधानमंत्री बेर्लुसकोनी की प्रवासी संबंधी नीतियों का खुल कर विरोध किया था। और इस विरोध में उन्होंने बेर्लुसकोनी के व्यक्तिगत जीवन पर भी प्रहार किया था।

यह भी विदित हो बेर्लुसकोनी का व्यक्तिगत जीवन उस समय सुर्खियों में आया था जब बेर्लुसकोनी ने अपनी पत्नी को तलाक देने और एक 18 वर्षीय मोडल के संबंध बढ़ाने की बात सामने आयी थी।

बेर्लुसकोनी परिवार द्वारा संचालित इताली समाचारपत्र ' इल ज्योरनाले ' ने बोफ्फो के व्यक्तिगत जीवन पर भी धावा बोलते हुए इस बात को उछाला कि सन् 2004 में बोफ्फो के समलिंगी संबंध थे।

यह बात उस समय तूल पकड़ा जब वाटिकन के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने बेर्लुसकोनी के घर में भोजन पर जाने से इंकार कर दिया। इस घटना में वाटिकन और अन्य कलीसिया के सदस्यों औऱ राजनीतिक नेताओं ने बोफ्फ का समर्थन किया है।

उधर कार्डिनल बान्यास्को ने बोफ्फ की सेवाओं की सराहना की है और कहा है कि बोफ्फ ने सदा ही अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया है और कलीसियाई जीवन और इताली समाज की रक्षा की है।

बोफ्फ ने कहा है कि अभेनिरे सदा ही समाज को बेहतर बनाने के लिये आवाज़ उठाती रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.