2009-09-02 11:36:27

वियतनामः कलीसिया का समर्थन करनेवाला पत्रकार लापता


वियतनाम में काथलिक कलीसिया का समर्थन करनेवाले पत्रकार बुई थान हियु को गिरफ्तार कर लिया गया है। वियतनाम की काथलिक समाचार सेवा वियत काथलिकन्यूज़ के अनुसार पत्रकार हियु को विगत सप्ताहान्त गिरफ्तार कर लिया गया था तथा उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है।

पत्रकार हियु ने अपने लेख में इस बात का विरोध किया था कि वियतनामी सरकार सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा वियतनामी धर्माध्यक्षों को दिये सन्देश को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर रही है।

हनोई के फादर जोसफ न्यूएन ने एशिया समाचार को बताया कि 24 अगस्त को वियतनामी सरकार के इन्टरनेट पेज पर "एक अच्छा काथलिक अच्छा नागरिक" शीर्षक से एक लेख प्रकाशित किया गया था जिसमें सन्त पापा के शब्दों को इस प्रकार प्रस्तुत किया गया जिससे यह प्रतीत हो कि स्वयं सन्त पापा ने आध्यात्मिक विकृत्तियों के लिये वियतनामी कलीसिया का अपमान किया था। उन्होंने कहा कि सरकारी मीडिया में इस प्रकार का लेख पढ़कर काथलिक दुःखी हुए हैं क्योंकि सब जानते हैं कि सन्त पापा का तात्पर्य यह नहीं था।

सरकार के लेख में यहाँ तक लिख दिया गया कि सन्त पापा इस बात से भली भाँति परिचित हैं कि कतिपय वियतनामी काथलिक दल सरकार का तख्ता पलटना चाहते हैं।

एशिया समाचार के अनुसार सन्त पापा के शब्दों की मिथ्या व्याख्या से वियतनाम में बहुत से लोग असमंजस में पड़ गये हैं तथा वियतनाम के काथलिक अपने ब्लोगों द्वारा इस भ्रष्ट लेख का विरोध कर रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि वियतनाम की साम्यवादी सरकार ने धर्मों पर कड़े प्रतिबन्ध लगा रखे हैं तथा सभी धार्मिक गतिविधियों को वह अपने नियंत्रण में रखना चाहती है और इसीलिये धार्मिक स्वतंत्रता की मांग करनेवालों को वियतनाम में नाना प्रकार उत्पीड़ित किया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.