2009-09-01 12:37:31

वाटिकन सिटीः सन्त ईजिदियो समुदाय के प्रतिनिधियों ने सन्त पापा से मुलाकात की


वाटिकन शहर में सोमवार को सन्त ईजिदियो समुदाय के प्रतिनिधियों ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात कर उन्हें इस माह पोलैण्ड में आयोजित अन्तरधार्मिक शिखर सम्मेलन के बारे में बताया। 6 से 8 सितम्बर तक पोलैण्ड के क्रैकाव तथा आऊशविट्स नगरों में असीसी नगर में सम्पन्न अन्तरधार्मिक सभाओं की तर्ज़ पर तीन दिवसीय अन्तरधार्मिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

“The Spirit of Assisi in Krakow” शीर्षक से आयोजित उक्त सम्मेलन को क्रैकाव के महाधर्माध्यक्ष तथा पूर्व सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के सचिव कार्डिनल स्टानिसलाव दिविट्स प्रोत्साहन दे रहे हैं। सम्मेलन द्वितीय विश्व युद्ध की 70 वीं वर्षगाँठ पर विशेष ध्यान केन्द्रित करेगा।

उक्त अन्तरधार्मिक सम्मेलन में इसराएल के प्रधान रब्बी, वाटिकन की ओर से परमधर्मपीठ के वरिष्ठ कार्डिनल वालटेर कासपेर, यूरोपीय कलीसियाओं के अध्यक्ष तथा रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनके अतिरिक्त कॉस्टा रिका, साईप्रस, अल्बानिया, पूर्वी तिमोर, पोलैण्ड तथा यूगाण्डा के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है।

आऊसविट्स तथा बिरकेनाओ के नाज़ी नज़रबंदी शिविरों की तीर्थयात्रा के साथ सम्मेलन समाप्त होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.