2009-08-31 13:02:16

पर्यावरण की रक्षा करना हम सबों का दायित्त्व - संत पापा


कास्तेल गंदोल्फो, 31 अगस्त, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिये अपने आप को समर्पित करें।

उक्त बात की अपील संत पापा ने उस समय की जब वे रविवारीय देवदूत प्रार्थना के समय 30 अगस्त को तीर्थयात्रियों को कास्तेल गंदोल्फो में संबोधित कर रहे थे।

ज्ञात हो कि इटली के लोग मंगलवार 1 सितंबर को पर्यावरण की रक्षा के लिये प्रण करने का निर्णय लिया है।

संत पापा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिये खुल कर सामने आने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय है।

उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि इस वर्ष पर्यावरण की रक्षा के लिये इस वर्ष को समर्पित भी किया गया है और इसकी विषयवस्तु है वायू जीवन का अनिवार्य तत्व।

संत पापा ने बुधवारीय संदेश को दुहराते हुए कहा कि लोग सृष्टि की रक्षा करना हम सबों को परम कर्त्तव्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि सृष्टि ईश्वर की ओर से हमारे लिये एक महत्त्वपूर्ण वरदान है।

संत पापा ने पर्यावरण की स्वच्छता औऱ सुरक्षा के उन देशों से विशेष अपील जहाँ उद्योग-धन्धे बहुतायत में हैं।

उन्होंने कहा उन्हें अपनी भूमिका इस तरह से अदा करनी चाहिये ताकि ग़रीबों को जलवायू परिवर्त्तन पर बुरा असर न पड़े।










All the contents on this site are copyrighted ©.