2009-08-29 12:56:31

संत पापा ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये लोगों के लिये प्रार्थना की


बेलूनो, इटली 29 अगस्त, 2009। ईसाइयों के महाधर्मगुरु संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने 22 अगस्त पिछले शनिवार को हुए उत्तरी इटली के कोरटिना शहर के निकट मोन्ते क्रिस्तिलो में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये लोगों के लिये प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

दूरभाष के द्वारा भेजे गये अपने संवेदना संदेश संत पापा बचाव दल के उन चार व्यक्तियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जतायी है जिनकी मृत्यु इस दुर्घटना में हो गयी। ये चारो एस यू ई एम 118 के सदस्य थे।

संत पापा ने उनकी सेवाओं की तारीफ़ की। उन्होंने उन पलों की याद की जब वे सन् 2007 में अपनी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दरमियान लोरेनजागो डी कदोरे में थे तब सूएम 118 सदस्यों ने संत पापा को अपनी सेवायें दीं थी।

संत पापा के सेक्रेटरी कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने द्वारा हस्ताक्षरित संत पापा के संदेश को बेलुनो के महागिरजाघर में उस समय पढ़ कर सुनाया गया जब वे मृतकों की दफ़न क्रिया के पूर्व यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया गया।

यूखरिस्तीय समारोह की अध्यक्षता बेलुनों फेलतरे के धर्माध्यक्ष जियुसेप्पे अंदरिच ने किया। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जिन चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी वे है डॉक्टर फबरित्सयो स्पास्यानी, पायलट दारियो दे फिलिप, सहायक पायलट मारको जागो और स्तेफानो दा फोरनो।

इन चारों की मृत्यु उस समय हो गयी जब खराब मौसम के कारण पिछले रविवार को उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।










All the contents on this site are copyrighted ©.