2009-08-27 16:35:32

चिली के काथलिकों को राजनैतिक बुलाहट पर चिंतन करने का आग्रह


दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र चिली में रंकागुआ के धर्माध्यक्ष अलेसान्द्रो गोइक ने काथलिकों से आग्रह किया है कि वे राजनैतिक जीवन की उपेक्षा न करें बल्कि इसे सेवा की भावना में लिया जाये तो यह एक प्रकार का प्रेरिताई कार्य है। पोलिटिकल वोकेसन ओफ द विलीवर शीर्षक से आयोजित धर्मप्रांतीय फोरम के दौरान धर्माध्यक्ष गोइक ने कहा कि सब लोकधर्मियों को किसी न किसी रूप में समाज के निर्माण में भाग लेना चाहिए। सहभागिता का स्तर हर व्यक्ति की बुलाहट पर निर्भर करता है। कुछ लोग वोट देंगे, कुछ लोग पार्टी के कार्य़कर्त्ता बनेंगे या अगुवाई करेंगे तथा कुछ लोग सार्वजनिक कार्य़ालयों में विभिन्न स्तरों पर कार्य़ करेंगे। सार्वजनिक जीवन की उपेक्षा नहीं करें। धर्माध्यक्ष महोदय ने बल दिया कि राजनैतिक गतिविधियों के बारे में नकारात्मक रूप से बात कर इसे कम करने की प्रवृत्ति से परहेज किया जाना चाहिए तथा चुनावों में भाग लेने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने नागरिक और राजनैतिक जीवन के बारे में लोगों को शिक्षित किये जाने के लिए और अधिक प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया ताकि प्रत्येक व्यक्ति समुदाय में अपने मिशन को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि कोई भी दल हर व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करने का दावा नहीं कर सकता है तथा कलीसिया भी किसी व्यक्ति को यह नहीं बता सकती है कि वह किस पार्टी के लिए कार्य़ करे और किसे वोट दें। उन्होंने कहा कि जो लोग धर्मसमाजी जीवन जीते हैं उन्हें सार्वजनिक हित, सार्वजनिक और राजनैतिक नैतिकता विषयों पर कहना चाहिए ताकि वे लोगों को आलोकित कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.