2009-08-27 16:37:08

ग्रामीण युवाओं के प्रशिक्षण हेतु तीन माह के दक्षता निर्माण कार्य़क्रम का उदघाटन


भारत के कर्नाटक राज्य में बेल्लारी धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष हेनरी डिसूजा ने रायचूर जिले के जवालगेरा में ग्रामीण युवाओं के प्रशिक्षण हेतु तीन माह के दक्षता निर्माण कार्य़क्रम का 24 अगस्त को उदघाटन किया। इस कार्यक्रम का उददेश्य बेलालारी, कोपल, और रायचूर जिले के बेरोजगार युवाओं तथा स्कूल की पढ़ाई छोड़नेवाले विद्यार्थियों को मदद करना है। तीन माह तक चलनेवाले दक्षता निर्माण कार्यक्रम में 40 युवक युवतियाँ भाग ले रहे हैं। ग्रामीण परिवेश और कृषि संबंधी पऋष्ठभूमि से आने के कारण प्रशिक्षणार्थियों को उन्नत कृषि के लिए भूमि और बीज चयन, जमीन की गुणवत्ता, कीटनाशकों और ऊर्वरकों संबधी बातों की जानकारी दी जायेगी। धर्माध्यक्ष डिसूजा ने कहा कि कृषि कार्य़ भारत की रीढ़ है, किसान ही खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते हैं इसलिए ग्रामीण परिवेश के युवाओं को उत्पादक किसानी क्षमताओं और दक्षताओं में मजबूत बनाना समय की माँग है ताकि देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि करोड़ो भारतीय किसानों के कार्य़ों को इज्जत देना तथा उनके श्रम को वाजिब कीमत प्राप्त होनी चाहिए ताकि वे अपने गाँवो में ही सम्मान सहित जीवन यापन कर सकें। धर्माध्य़क्ष डिसूजा ने युवाओं को स्वरोजगार की दक्षताओं में माहिर होने की जरूरत को पूरा करने पर जोर दिया ताकि पलायन पर रोक लग सके और युवाओं की ऊर्जा का सदुपयोग राष्ट्र निर्माण के लिए किया जा सके। उन्होंने सफाई, स्वास्थ्य, शौचालय, जल प्रबंध और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ग्रामीण युवाओं के दक्षता निर्माण की जरूरत पर जोर दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.