2009-08-26 16:30:41

अमरीकी सांसद एड्वर्ड कैनेडी का निधन


अमरीका में मैसाच्युसेट्स से सांसद 77 वर्षीय एड्वर्ड कैनेडी का मंगलवार को निधन हो गया . वे ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे. मशहूर कैनेडी परिवार के सदस्य 'टेडी' नाम से विख्यात श्री एडवर्ड केनेडी पिछले करीब 50 वर्षों से सीनेट में स्वास्थ्य, कल्याण और नागरिक अधिकार जैसे कई मुद्दों पर मुखर वक्ता रहे थे. जब एड्वर्ड कैनेडी ने 1962 में पहली बार सीनेटर का पद संभाला तो राजनीतिक तौर पर उन्हें बहुत महत्व नहीं दिया गया और कहा गया कि उन्हें ये पद एक प्रसिद्ध परिवार का सदस्य होने की वजह से मिला है. लेकिन अपने क़रीब पचास वर्षों के कार्यकाल के दौरान एड्वर्ड कैनेडी की गिनती वॉशिंगटन के सबसे प्रभावशाली सांसदों में होती रही. वे उदारवादी विचारधारा के थे। उन्होंने नागरिक और मज़दूर अधिकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा के विस्तार, स्कूलों के स्तर को सुधारने, छात्रों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने और परमाणु हथियारों के विस्तार को रोकने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया.








All the contents on this site are copyrighted ©.