2009-08-24 12:38:41

संत अल्फोंसा के जन्मसदी की यादगारी में विशेष सिक्के जारी


नयी दिल्ली, 24 अगस्त, 2009। भारतीय वित्त मंत्री प्रनाब मुखर्जी ने भारत की प्रथम संत अल्फोंसा के जन्मसदी की यादगारी में विशेष पैसों को राष्ट्र के लिये जारी किया।

वित्त मंत्री ने कहा कि संत अल्फोंसा ने शिक्षा, संस्कृति और धार्मिक सहिष्णुता के क्षेत्र में अनुपम योगदान दिया है।

पीटीआई ने संत अल्फोंसा के बारे में कहा कि उनकी आध्यात्मिकता से एकता और धर्मनिर्पेक्षता को बल मिला और उनकी चंगाई की शक्ति से वे न केवल केरल में सम्मानित हुई वरन् पूरे विश्व के लिये पूजनीया बनी।

संत अल्फोंसा का जन्म 19 अगस्त सन् 1910 ईस्वी में केरल के कुदामलूर गाँव में हुआ था और अनेक बीमारियों को झेलते हुए 28 जुलाई 1946 ईस्वी में वह स्वर्गसिधार गयीँ।








All the contents on this site are copyrighted ©.