2009-08-22 12:41:42

बोलेभिया और वाटिकन के बीच एक गुरुवार 20 अगस्त को अंतर-संस्थागत-सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर


सान्ता क्रूज, 22 अगस्त, 2009। बोलेभिया और वाटिकन के बीच एक गुरुवार 20 अगस्त को अंतर-संस्थागत-सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये गये जिससे चर्च और राज्य के बीच का संबंध सुदृढ़ होगा।

सांता क्रूज डेला सियेरा के महाधर्माध्यक्ष जुलियो तेर्राजास और बोलेभिया के विदेशमंत्री डेविड चोकवेहुवान्का के बीच सांता क्रूज के कैथोलिक यूनिवर्सिटी हायर दियाकोनिया स्कूल में सम्पन्न समझौते समारोह में अनेको धर्माध्यश्रों के अलावा अनेक सरकारी अधिकारियों, पत्रकारों और गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर बोलते हुए बोलेभिया धर्माध्यक्षीय समिति के महासचिव एल आल्तो के धर्माध्यक्ष जेसुस जुवारेज़ पर्रागा ने कहा कि काथलिक कलीसिया के लिये यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि वह देश की शिक्षा स्वास्थ्य और समाज कल्याण के मामले में अपना योगदान दे।

उन्होंने यह आशा भी व्यक्त की है कि राज्य और चर्च के समझौता हो जाने से आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा विशेष करके ग़रीब और कमजोर वर्ग के लोगों को।
इस समझौते के अनुसार बोलेभिया की सरकार ने काथलिक कलीसिया के समाज सेवा की गुणवत्ता को पूरी मान्यता प्रदान करेगा काथलिक कलीसिया के उस धार्मिक कार्य को भी मान्यता प्रदान करेगा जिसके द्वारा कलीसिया लोगों पूर्ण विकास के लिये प्रयासरत है।

काथलिक कलीसिया ने भी इस बात के लिये अपनी उत्सुकता दिखलायी है कि वह कमजोर तबके के लोगों के लिये कार्य करेगी और अपने कार्यों का व्योरा सरकार को देती रहेगी।

इस महत्त्वपूर्ण संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल तेर्राज़ास ने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि समाज सेवा सिर्फ़ कागजों तक ही सीमित रहे पर काथलिक कलीसिया की सेवाओं से लोगों का जीवन स्तर सुधरे ताकि एक नयी दुनिया का निर्माण हो सके।











All the contents on this site are copyrighted ©.