2009-08-20 15:57:02

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न


बीबीसी समाचार सेवा ने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान में कड़ी सुरक्षा और छिटपुट हिंसा के बीच गुरूवार को राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हुआ. इस चुनाव को देश में लोकतंत्र के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
वर्तमान राष्ट्रपति हामिद करज़ई के अलावा 30 अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्हें अपने दो पूर्व मंत्रियों अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अशरफ़ ग़नी से कड़ी चुनौती मिल रही है.
इस चुनाव में एक करोड़ 70 लाख मतदाता 6969 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए तीन लाख अफ़ग़ान और विदेशी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया.
प्रांतीय समितियो के लिए भी 3196 उम्मीदवारों के बीच से 420 प्रतिनिधि चुने जाने हैं।
चुनाव पूर्व हुए कुछ सर्वेक्षणों के अनुसार हामिद करज़ई मतदाताओं के लगभग 45 प्रतिशत समर्थन के साथ चुनाव में आगे हैं जबकि पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला 25 प्रतिशत समर्थन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अफ़ग़ान नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे 'देश की स्थिरता, शांति और प्रगति के लिए मतदान करें.'








All the contents on this site are copyrighted ©.