2009-08-19 12:52:04

जिनिवाः स्वाईन फ्लू टीका सितम्बर-अक्तूबर माह तक


विश्व स्वास्थ्य संगठन की आशा है कि स्वाईन फ्लू का टीका इस वर्ष के सितम्बर अक्तूबर तक उपलब्ध हो जायेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख मारग्रेट चान ने यह उम्मीद जताई है।
तंज़ानिया के दौरे पर गई श्रीमती चान ने कहा कि इस टीके को तैयार करने के लिए वायरस की ज़रूरत थी जिसे प्रयोगशाला में विकसित कर लिया गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख का कहना था," यह एक नया वायरस है जिससे निपटने के लिये हम टीका बनाने वाली कंपनियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि पारंपरिक और नए तरीके से टीका तैयार किया जा रहा है तथा उनकी आशा है कि यह सितम्बर के अन्त अथवा अक्तूबर तक लोगों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कई दवा निर्माता कंपनियों ने एच1एन1 टीका तैयार किया है और कई देशों में इन पर परीक्षण चल रहा है.








All the contents on this site are copyrighted ©.