2009-08-18 12:20:00

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अनुसार आतंकी संगठन भारत में ताजा हमले करने की फिराक में


नई दिल्ली में, सोमवार को आंतरिक सुरक्षा पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मुख्य सचिवों के सम्मेलन में प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारे पास विश्वसनीय सूचना है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन ताजा हमले की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर से बाहर भी पांव पसार लिए हैं और सम्पूर्ण देश में अपनी मौजूदगी का एहसास दिला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विगत कुछेक वर्षों से जम्मू-कश्मीर में हिंसा कम हुई है तथापि आतंकवादी दलों के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए शोपियां, सपोर और बारामूला जैसी घटनाओं को तूल देकर भारत विरोधी भावना को हवा देने की कोशिशें हो रही हैं।
प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के उक्त बयाँ के बाद मंगलवार को पाकिस्तान ने आतंकवादी गतिविधियों की सूचनाएँ मांगी। भारत की इस आशंका पर कि पाकिस्तानी चरमपंथी संगठन भारत में फिर से हमला कर सकते हैं, पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि वह ऐसी सूचना उपलब्ध कराये जिससे कि 'हमले को समय से पहले रोका जा सके'।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयाँ में कहा गया कि भारत के प्रधानमंत्री के बयान पर 'गंभीर और फ़ौरन कार्रवाई' की ज़रुरत है। उन्होंने 'आतंकवाद' को 'साझा दुश्मन' बताते हुए कहा, "पाकिस्तान ख़ुद भी आतंकवाद का शिकार रहा है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.