2009-08-18 12:17:19

उत्तरप्रदेशः मस्तिष्क ज्वर से सैकड़ों प्रभावित, 129 की मौत


उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में इस वर्ष एनचेफालाईटिस यानि मस्तिष्क ज्वर से 129 लोग मर गये हैं तथा सैकड़ों इस बुखार के चपेट में आ गये हैं।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बी.बी.सी. को बताया कि कम से कम 640 लोग इस ज्वर ग्रस्त हुए हैं जिनमें 129 के मरने की पुष्टि हो चुकी है। मरनेवालों में अधिकांश बच्चे शामिल हैं। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के.पी कुशवाहा ने बताया कि बच्चों के वार्ड में 100 मरीजों को भर्ती किया गया है तथा अभी भी मरीज़ों का आना जारी है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अधिकांश ज्वर ग्रस्त रोगी उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके अर्थात् गोरखपुर एवं उसके निकटवर्ती क्षेत्रों के हैं। ये क्षेत्र नेपाल से सटे हुए हैं जहाँ की नदियों में आई बाढ़ के पानी में मच्छर आसानी से पनप रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि एनचेफालाईटिस यानि मस्तिष्क ज्वर मच्छरों से पनपने वाले विषाणु से होता है।
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की नितान्त कमी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.