2009-08-17 14:47:30

समापन समारोह के लिये सभी 4 लाख 70 हज़ार पुरोहित आमंत्रित


वाटिकन सिटी, 17 अगस्त, 2009। याजको के लिये बनी परमधर्मपीठीय संगठन के अध्यक्ष कार्डिनल क्लाउदियो ह्यूमस ने काथलिक न्यूज एजेंसी को बताया कि संत पापा की योजना है कि अगले वर्ष 9 से 11 जून तक होने वाले पुरोहितों के वर्ष का समापन समारोह धूमधाम से हो और अधिक-से-अधिक पुरोहित इसमें हिस्सा लें।
कार्डिनल ने यह भी बताया कि पूरे विश्व में 4 लाख 70 हज़ार पुरोहित है और वे सब ही आमंत्रित किये जाते हैं ताकि पुरोहितों के वर्ष की विषयवस्तु येसु की निष्ठा और पुरोहितों की निष्ठा विषय पर चर्चा हो पायेगी।
कार्डिनल ने उस दिन के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि कार्यक्रम के पहले दिन सब ही प्रतिनिधि सेंट पौल आउट साइड द वोल के प्रांगण में एकत्र होंगे और उस दिन मनपरिवर्त्तन और मिशन विषय पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
इस दिन प्रार्थनाओं के अलावा मेल-मिलाप संस्कार और यूखरिस्तीय समारोह भी सम्पन्न किये जायेंगे।
10 जून के कार्यक्रम में जो संत मरिया मेजर महागिरजाघर में सम्पन्न होगा और माता मरियम और पवित्र आत्मा से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी। समाचार के अनुसार संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें इस दिन प्रार्थना सभा में उपस्थित होंगे और पुरोहितों को अभिवादन स्वीकार करेंगे।
11 जून को समारोह का अंतिम दिन होगा जब संत पापा येसु के पवित्र ह्रदय के सम्मान में मिस्सा-पूजा संपन्न करेंगे जिसकी विषयवस्तु होगी संत पेत्रुस और कलीसिया के साथ उसका संबंध।










All the contents on this site are copyrighted ©.