2009-08-13 16:15:37

इराक में ख्रीस्तीयों को सुरक्षा के बेहतर आश्वासन प्राप्त हों


इराक में वाटिकन के भूतपूर्व प्रतिनिधि के अनुसार ख्रीस्तीयों को सुरक्षा के बेहतर आश्वासन प्राप्त होने चाहिए। इराक में सन 2001 से 2006 तक वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत के रूप में कार्य़ कर चुके महाधर्माध्यक्ष फेरनान्दो फिलोनी ने लोजरवातेरे रोमानो समाचार पत्र को बताया कि देश से ईसाईयों का पलायन होता रहेगा यदि वे हमलों और प्रताड़नाओं के शिकार बनाये जाते रहेंगे। उन्होंने कहा अधिकारियों को यथा संभव ुपाय करना चाहिए ताकि ईसाई देश के जीवन में अंतरंग भाग के रूप में स्वीकार किये जायें और सम्मान पायें। एक अन्य समाचार में बताया गया कि इराक में प्रधानमंत्री नौरी अल मालिकी की सरकार ने खाल्दीयाई काथलिक चर्च को तीन विद्यालय लौटा दिये हैं जो चार दशक पूर्व बाथ सरकार ने अपने अधीन ले लिया था। इनमें से दो विद्यालय बगदाद और एक किरकुक में है।








All the contents on this site are copyrighted ©.