2009-08-12 12:28:06

मनीलाः निर्धन किसानों के लिये भूमि हेतु फिलीपिन्स के धर्माध्यक्षों की पहल कामयाब


फिलीपिन्स के काथलिक धर्माध्यक्ष देश के भूमिहीन किसानों को भूमि दिलाने में कामयाब हो गये हैं। इस विषय में समाज सेविका सि. जूली माकासाईब ने एशिया समाचार को बताया कि धर्माध्यक्षों ने किसानों के पक्ष में राष्ट्रपति से अपील की थी जो फलप्रद सिद्ध हुई है।

सि. जूली ने बताया कि सात अगस्त को फिलीपिन्स की राष्ट्रपति ग्लोरिया आरोय ने एक विशिष्ट अधिनियम पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत कृषि सुधार कानून को आगामी पाँच वर्षों के लिये और बढ़ा दिया गया है। इस अधिनियम के अनुसार देश के लाखों किसान अपनी आवश्यकताओं एवं व्यापार के लिये भूमि का उपयोग कर सकेंगे।

सि. जूली ने कहा कि भूमि किसानों में उनकी अस्मिता का भाव जगायेगी तथा उन्हें प्रतिष्ठापूर्ण जीवन का आश्वासन दिलायेगी। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय की स्थापना के लिये काथलिक धर्माध्यक्षों ने किसानों के पक्ष में अपील की थी और अब उनकी आशा है कि अधिनियम को बिना किसी अनियमितता के लागू किया जा सके।

फिलीपिनो धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महाधर्माध्यक्ष आनजेल लागदामेओ ने धर्माध्यक्षों की उक्त पहल की पुष्टि की है।









All the contents on this site are copyrighted ©.